नवरात्रि के पहले दिन, भारत सरकार ने सभी पात्र परिवारों को 25 लाख नए निःशुल्क ‘प्रधानमंत्री उज्ज्वला गैस कनेक्शन’ प्रदान करने का निर्णय लिया है। PM मोदी ने उज्ज्वला परिवार से जुड़ने वाली सभी माताओं और बहनों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा की यह सशक्तिकरण के संकल्प को मजबूत करेगा।
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने यह बताया की 25 लाख नए लाभार्थियों को जोड़ने के बाद यह संख्या 10.6 करोड़ हो जाएगी. सरकार प्रत्येक कनेक्शन पर 2050 रूपये खर्च करेगी. यह कनेक्शन PMUY 2.0 – Pradhan Mantri Ujjwala Yojana 2.0 (प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना 2.0) के अंतर्गत दिया जायेगा.
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विशेष:
- PMUY फुल फॉर्म : Pradhan Mantri Ujjwala Yojana
- योजना की शुरुआत : 1 May 2016, नरेन्द्र मोदी के द्वारा
- 2021 में योजना का नया नाम : Ujjwala Yojana 2.0
FAQ
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना (PMUY) की शुरुआत कब की गई थी?
PMUY की शुरुआत 1 मई 2016, को नरेन्द्र मोदी के द्वारा की गई थी.
प्रधान मंत्री उज्ज्वला योजना का नाम 2021 में क्या कर दिया गया?
2021 में इस योजना का नाम उज्ज्वला योजना 2.0 कर दिया गया.