Daily Current Affairs Quiz: EduJosh आपके लिए लाया है आज 8 मार्च 2025 की दिन भर की प्रमुख खबरों पर आधारित Daily Current Affairs Quiz तथा One Liner Current Affairs Question. प्रमुख दैनिक समसामयिकी घटनाक्रम के माध्यम से आप अपनी प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी के लिए डेली करंट अफेयर्स 2025 को मजबूत कर सकते हैं। इस पोस्ट में दिए गए करंट अफेयर्स से आपको देश और दुनिया में चल रही सभी महत्वपूर्ण गतिविधियों (राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय, खेल, निधन, पुस्तक-लेखक, विज्ञान और प्रौद्योगिकी आदि) के बारे में जानकारी दी गई है। ऐसे महत्वपूर्ण करंट अफेयर्स 2025 के प्रश्न सरकारी नौकरियों से सम्बंधित परीक्षाओं में अक्सर पूछे जाते हैं। तो आइये जानते है आज 8 मार्च 2025 का करंट अफेयर्स:
दैनिक समसामयिकी घटनाक्रम का सार – Daily Current Affairs Higlights 2025 in Hindi
- भारतीय ग्रांडमास्टर प्रणव वेंकटेश बने विश्व जूनियर शतरंज चैंपियन
- आज विश्व भर में मनाया जा रहा है ‘अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस’, – 8 मार्च 2025
- प्रधानमंत्री ने गुजरात के नवसारी के वंसी-बोरसी में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में भाग लिया. देश भर में महिलाओं में उद्यमशीलता और वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए उन्होंने 15 अगस्त, 2023 को लखपति दीदी योजना शुरू की थी
- स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा की घोषणा, अगले पांच वर्ष में चिकित्सा शिक्षा में 75 हजार नई सीटें बढ़ाने पर विचार
8 मार्च 2025 के MCQ प्रश्न और उत्तर – Daily Current Affairs Quiz 2025
विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 किसने जीती?
a) विश्वनाथन आनंद
b) मैग्नस कार्लसन
c) प्रणव वेंकटेश
d) आर प्रज्ञानानंद
उत्तर: (c) प्रणव वेंकटेश
अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है?
a) 7 मार्च
b) 8 मार्च
c) 9 मार्च
d) 10 मार्च
उत्तर: b) 8 मार्च
प्रधानमंत्री ने हाल ही में गुजरात में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में कहाँ भाग लिया?
a) अहमदाबाद
b) सूरत
c) नवसारी
d) वडोदरा
उत्तर: c) नवसारी
‘लखपति दीदी’ योजना का उद्देश्य क्या है?
a) महिलाओं को मुफ्त शिक्षा प्रदान करना
b) महिलाओं में उद्यमशीलता और वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
c) महिलाओं को सरकारी नौकरी प्रदान करना
d) महिलाओं को मुफ्त स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान करना
उत्तर: b) महिलाओं में उद्यमशीलता और वित्तीय सशक्तिकरण को बढ़ावा देना
‘लखपति दीदी’ योजना कब शुरू की गई थी?
a) 15 अगस्त, 2022
b) 15 अगस्त, 2023
c) 26 जनवरी, 2023
d) 26 जनवरी, 2024
उत्तर: b) 15 अगस्त, 2023
One Liner Current Affairs – 8 मार्च 2025
- विश्व जूनियर शतरंज चैंपियनशिप 2025 किसने जीती? – प्रणव वेंकटेश
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस कब मनाया जाता है? – 8 मार्च
- प्रधानमंत्री ने हाल ही में गुजरात में ‘लखपति दीदी सम्मेलन’ में कहाँ भाग लिया? – नवसारी
- अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 के लिए वैश्विक थीम क्या है? – ‘कार्रवाई में तेजी लाना’ (Accelerate Action)
आज 8 मार्च 2025 की प्रमुख खबर पर आधारित डेली करेंट अफेयर्स क्विज आपको कैसी लगी, इसकी जानकारी कमेंट के माध्यम से जरुर दें. आपके सुझाव या फीडबैक हमें बेहतर बनाने में सहयोग करते हैं. ऐसी अन्य जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट EduJosh पर रोजाना विजिट जरुर करें, इसके अलावा आप हमारे edujosh youtube channel और सोशल मीडिया पेज को फॉलो जरूर करें