BSSC CGL-4 Vacancy 2025: बिहार कर्मचारी चयन आयोग (BSSC) ने 4th Combined Graduate Level के अंतर्गत 1481 पदों पर भर्ती के लिए notification जारी करने के बाद आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है. इच्छुक अभ्यर्थी 18 अगस्त 2025 से bssc की अधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालयों से स्नातक पास सभी योग्य पुरुष और महिला अभ्यर्थी के लिए BSSC 4th CGL Recruitment 2025 एक सुनहरा अवसर है. इस आर्टिकल में आगे आपको Bihar CGL-4 Vacancy से सम्बंधित सभी जानकारी दी जाएगी जिससे आपको आवेदन फॉर्म भरने में आसानी होगी.
BSSC CGL-4 Recruitment 2025 – संक्षिप्त जानकारी
भर्ती बोर्ड का नाम | बिहार कर्मचारी चयन आयोग BSSC |
आर्टिकल का नाम | BSSC Bihar CGL-4 Vacancy 2025 |
विज्ञप्ति/विज्ञापन संख्या | Advt no. 05/2025 |
पद का नाम | Graduate Level Post in various department of Bihar |
कुल रिक्तियां | 1481 पद |
उम्र सीमा | न्यूनतम- 21 वर्ष, अधिकतम- 37 वर्ष |
वेतनमान (Salary) | Level-7, Level-6, Level-5 |
योग्यता | स्नातक पास |
आवेदन कैसे करे | ऑनलाइन |
आवेदन कब से शुरू | 18th अगस्त 2025 |
आवेदन की अंतिम तिथि | 19th सितम्बर 2025 |
आवेदन शुल्क | बिहार राज्य के मूल निवासी SC, ST, सभी वर्ग /कोटि की महिला , अभ्यर्थियाों एवं थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए- ₹ 135, अन्य सभी के लिए- ₹540 |
ऑफिसियल नोटिस | आर्टिकल में आगे दिया गया है |
अप्लाई करने का लिंक | आर्टिकल के अंत में दिया गया है |
BSSC CGL-4 Vacancy 2025 की योग्यता, पात्रता
बिहार में BSSC CGL-4 भर्ती 2025 के 1481 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता जो निर्धारित की गई है वह है- स्नातक पास. अभ्यर्थी का इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है.
BSSC 4th CGL Recruitment 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ
विज्ञप्ति/विज्ञापन जारी करने की तिथि | 4 अगस्त, 2025 |
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि | 18 अगस्त, 2025 |
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि | 19 सितम्बर, 2025 |
परीक्षा तिथि (Exam Date) | अभी घोषणा नहीं की गई है |
BSSC 4th CGL Post Wise Vacancy 2025 : पदों के अनुसार रिक्तियां
Assistant Section Officer (ASO) | 1064 |
Planning Assistant | 88 |
Junior Statistical Assistant (JSA) | 05 |
Data Entry Operator (DEO) | 01 |
Auditor | 125 |
Auditor, Coperative Societies | 198 |
कुल रिक्तियां | 1481 पद |
BSSC CGL-4 2025 : चयन प्रक्रिया (Selection Process)
बिहार SSC CGL-4 भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (प्रारंभिक तथा मुख्य), दस्तावेज सत्यापन आदि शामिल है.
- Prelims Written Examination.
- Mains Written Examination.
- दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)
BSSC 4th CGL Bharti 2025 : परीक्षा का पैटर्न
बिहार CGL-4 भर्ती 2025 के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. लिखित परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जाएगी. आइये जानते हैं लिखित परीक्षा का पैटर्न:
- प्रारंभिक लिखित परीक्षा में कुल 150 वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे जो कि 600 अंकों की होगी.
- प्रश्न-पत्र हल करने के लिए 2 घंटे का समय दिया जाएगा.
- प्रत्येक सही उत्तर के लिए 4 अंक दिया जाएगा, नेगेटिव मार्किंग के अंतर्गत प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जायेगा.
- लिखित परीक्षा का स्तर मेट्रिक स्तर का होगा.
- मुख्य परीक्षा के लिए अलग से विज्ञापन प्रकाशित किया जायेगा.
BSSC 4th CGL Vacancy 2025 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
इच्छुक अभ्यर्थी जो Bihar 4th CGL 2025 के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:
- स्टेप 1: सबसे पहले आपको BSSC के ऑफिसियल वेबसाइट bssc.bihar.gov.in पर जाना होगा.
- स्टेप 2: होम पेज पर ‘Apply Online for the Post of Lab Assistant (Advt. No. 05/2025’ लिंक दिखेगा जिसपर पर क्लिक करें. (Link active)
- स्टेप 3: फिर आपको एक रजिस्ट्रेशन लिंक दिखेगा उसमे सारी जानकारी fillकरने के बाद आपको Proceed to Registration & Payment बटन पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 4: Payment करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर आपका रजिस्ट्रेशन नंबर मिल जायेगा.
- स्टेप 5: अब आपको वापस से होम पेज पर जाना होगा जहा Login लिंक पर क्लिक करना होगा.
- स्टेप 6: सभी जानकारी भरने के बाद आवेदन को सबमिट करना होगा और आवेदन को प्रिंट करके उसे सुरक्षित रख लेना होगा.
निष्कर्ष
इस पोस्ट/ आर्टिकल के माध्यम से हमने Bihar CGL-4 Vacancy 2025 के बारे मे विस्तार से बताया है. बिहार CGL 2025 के आवेदन फॉर्म अब आप आसानी से भर सकेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे. अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो हमें सपोर्ट करने के लिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.
Bihar 4th CGL Vacancy 2025 की महत्वपूर्ण लिंक
Official Notification (BSSC 05/2025) | Download Notification |
Online Application Link for BSSC CGL-4 Vacancy 2025 | Link will Active on 18th Aug, 2025 |
BSSC Official Website | Visit BSSC Now |
FAQ – Bihar Lab Assistant Vacancy 2025
BSSC 4th CGL Vacancy 2025 की परीक्षा कब होगी ?
बिहार कर्मचारी चयन आयोग द्वारा इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.
BSSC 4th CGL Vacancy 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?
बिहार CGL-4 भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए 18 अगस्त से 19 सितम्बर 2025 तक का समय दिया गया है.