BPSC 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (CCE-Prelims) 2025 का 13 सितंबर 2025 को राज्य के विभिन्न परीक्षा केन्द्रों पर होने जा रही है। जितने भी उम्मीदवारों ने इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन किया था, उन सभी के लिए आयोग ने एडमिट कार्ड यानी प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक जारी कर दिया है। प्रवेश पत्र (Admit Card) डाउनलोड करने के लिए अभ्यर्थी को बीपीएससी की अधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाना होगा और लॉग इन पेज पर जाकर लॉग इन डिटेल दर्ज करना होगा.
एग्जाम सेंटर कोड एवं नाम कब होगा जारी
बीपीएससी द्वारा एग्जाम सेंटर कोड, एग्जाम सेंटर के नाम से संबंधित जानकारी परीक्षा से ठीक दो दिन पहले यानि 11 सितंबर, 2025 को दी जाएगी। जिसका मिलान एडमिट कार्ड में दिए गए सेंटर कोड से किया जा सकेगा. उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड की दो कॉपी तथा पहचान पत्र (जैसे आधार कार्ड, वोटर कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस आदि) अपने साथ जरूर रखें।
71वीं बीपीएससी एडमिट कार्ड कैसे करें डाउनलोड
- 71वीं बीपीएससी परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार को BPSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा।
- इसके बाद लॉग इन डिटेल दर्ज कर लॉग इन करना होगा.
- अब एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का लिंक दिखेगा जिसपर क्लिक कर डाउनलोड या प्रिंट किया जा सकता है.
BPSC 71st Admit Card 2025 Download Link
बीपीएससी परीक्षा पैटर्न
जैसा कि आप सभी को मालूम है बीपीएससी प्रारंभिक परीक्षा में बहुविकल्पीय (MCQ) 150 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसमे 120 मिनट यानि 2 घंटे का समय दिया जायेगा। परीक्षा OMR बेस्ड ऑफलाइन मोड में ली जाएगी. प्रारंभिक परीक्षा में सफल उम्मीदवार को मुख्य परीक्षा में भाग लेने के लिए बुलाया जायेगा. मुख्य परीक्षा में सफल उम्मीदवार को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. अंत में मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी.
1250 की जगह 1298 पदों के लिए हो रही भर्ती
बीपीएससी 71वीं भर्ती के माध्यम से कुल 1298 पदों पर भर्ती की जा रही है जिसके लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितम्बर को होगा। पहले कुल पद 1250 थे जिसे बाद में बढ़ाकर 1298 कर दिया गया है. इस भर्ती से जुडी किसी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार को सलाह दी जाती है की वो BPSC की अधिकारिक वेबसाइट विजिट करें.