Bihar Teacher Recruitment 2025: बिहार में 50,000 से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए जल्द ही नोटिफिकेशन जारी किया जायेगा. ये नोटिफिकेशन TRE 4.O के अंतर्गत जारी होगा. शिक्षा मंत्री ने कहा की लगभग सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. रोस्टर क्लियर होने के बाद विज्ञापन जारी कर दिया जायेगा.

जैसा की हम सबको मालूम है, बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों की भारी कमी है जिसे दूर करने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत्न है. इसी क्रम में शिक्षा विभाग के मंत्री की और से खबर आई है की चौथे चरण की शिक्षक भर्ती परीक्षा (TRE-4.O) के लिए बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) को प्रस्ताव भेजने की तैयारी पूरी कर ली गई है. सभी जिलों से रिक्त पदों की संख्या मंगवा ली गई है जिसे एक सप्ताह के अन्दर BPSC को भेज दी जाएगी. शिक्षा मंत्री ने पत्रकारों से बातचीत में यह बताया कि रोस्टर क्लियरेंस के बाद लगभग 50,000 शिक्षकों के रिक्त पदों के लिए बहुद जल्द विज्ञापन जारी किया जाएगा. इस भर्ती में प्राथमिक, माध्यमिक और उच्च माध्यमिक स्तर के स्कूलों के लिए शिक्षकों की भर्ती होगी और इसके बाद TRE-5 का भी आयोजन किया जाएगा.
शिक्षा मंत्री सुनील कुमार की मुख्या बातें :
- TRE-4.O के बाद TRE-5.O की प्रक्रिया भी जल्द शुरू होगी
- 10 साल की उम्र सीमा में छूट को लेकर अभ्यर्थियों और विभाग के बीच बातचीत
- अनुकंपा के आधार पर लगभग 5500 शिक्षकों की नियुक्ति पहले ही की जा चुकी है.
- STET परीक्षा के आयोजन पर सरकार कर रही है विचार
- डोमिसाइल नीति लागू