Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

Bihar STET 2025: ऑनलाइन आवेदन शुरू, जानिए पात्रता, एग्जाम पैटर्न, अंतिम तिथि

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) की ओर से STET 2025 की परीक्षा के लिए अधिसूचना जारी करते हुए 11 सितंबर 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. आवेदन भरने की अंतिम तिथि 19 सितंबर 2025 निर्धारित की गई है। अगर आप बिहार राज्य में सरकारी विद्यालय (हाई स्कूल, +2 विद्यालय) के शिक्षक बनना चाहते है जिसके लिए आने वाले कुछ दिनों में BPSC के द्वारा TRE 4 के लिए लगभग 28000 भर्तियाँ आएँगी. तो आपके लिए यह STET 2025 एक एक शानदार मौका है. क्योंकि हाई स्कूल के शिक्षक बन्ने के लिए आपको STET(माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा) की परीक्षा पास होना जरूरी है. इससे पहले STET 2023 में आयोजित किया गया था.

Bihar STET 2025 संक्षिप्त विवरण

आयोग / बोर्ड का नाम बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB)
परीक्षा का नाममाध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 2025 (STET 2025)
अधिसूचना जारी होने की तिथि11 सितम्बर 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि11 सितम्बर 2025
आवेदन की अंतिम तिथि19 सितम्बर 2025
बिहार STET परीक्षा की तिथि4 से 25 अक्टूबर 2025
बिहार STET परीक्षा का माध्यमCBT कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (ऑनलाइन)
निगेटिव मार्किंगनहीं
परीक्षा के अंक150
परीक्षा की अवधि2 घंटा 30 मिनट
रिजल्ट की घोषणा1 नवम्बर 2025
अधिकारिक वेबसाइटsecondary.biharboardonline.com

Bihar STET 2025 अप्लाई करने के लिए पात्रता (Eligibility)

बिहार STET परीक्षा 2025 के विषयवार शिक्षक के लिए आवेदन करने के हेतु उम्मीदवारों को न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ संबंधित विषय से स्नातक या पीजी डिग्री के साथ ही एनसीटीई से मान्यता प्राप्त संस्थान से बीएड डिग्री/ एमएड/ बीए बीएड/ बीएससी बीएड उत्तीर्ण होना आवश्यक है। उम्र सीमा की बात करें तो अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 37 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिक जानकारी आपको नीचे टेबल के माध्यम से दी गई है :

Bihar STET 2025 PAPER-I (कक्षा 9 एवं 10) के लिए शैक्षणिक योग्यता :

विषय / Subjectशैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification
हिंदी, उर्दू, बांग्ला, मैथिली, संस्कृत, अरबी, फारसी, भोजपुरी, अंग्रेज़ीकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक (Graduate) या स्नातकोत्तर (कम से कम 50%) और B.Ed. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से
गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञानकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक और B.Ed. किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से
शारीरिक शिक्षा (Physical Education)Physical Education में स्नातक (50%) OR 45% के साथ राष्ट्रीय/राज्य/अंतर-विश्वविद्यालय खेल प्रतियोगिताओं में भागीदारी OR 40% के साथ शारीरिक शिक्षा विकल्प के रूप में
संगीत (Music)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संगीत में स्नातक (50%) या समकक्ष योग्यता
फाइन आर्ट्सकिसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से फाइन आर्ट्स में स्नातक (50%) या समकक्ष योग्यता
नृत्य (Dance)किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से नृत्य में स्नातक (Graduate) (50%) या समकक्ष योग्यता

PAPER-II (कक्षा 11 एवं 12) के लिए शैक्षणिक योग्यता :

विषय / Subjectशैक्षणिक योग्यता / Educational Qualification
हिंदी, उर्दू, अंग्रेज़ी, संस्कृत, बांग्ला, मैथिली, मगही, अरबी, फारसी, भोजपुरी, पाली, प्राकृतमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातकोत्तर (50%) और B.Ed. (NCTE मान्यता प्राप्त संस्थान) OR 45% के साथ पोस्ट ग्रेजुएट और B.Ed. OR 3 साल का इंटीग्रेटेड B.Ed.-M.Ed.
गणित, भौतिकी, रसायन, जीवविज्ञान, वनस्पति विज्ञानमान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर / समकक्ष योग्यता और B.Ed./B.Sc.Ed.
इतिहास, भूगोल, राजनीति विज्ञान, समाजशास्त्र, अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, मनोविज्ञान, गृह विज्ञानसंबंधित विषय में स्नातकोत्तर (50%) और B.Ed. / समकक्ष योग्यता
वाणिज्य (Commerce)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से वाणिज्य में स्नातकोत्तर (50%)
कंप्यूटर साइंस (Computer Science)DOEACC A/B/C Level, MCA, M.Sc. (Computer Science), B.Tech/BE या समकक्ष योग्यता + पोस्ट ग्रेजुएट डिग्री किसी विषय में
कृषि (Agriculture)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से कृषि/बागवानी में स्नातक (50%) और पोस्ट ग्रेजुएट योग्यता किसी कृषि संबद्ध विषय में
संगीत (Music)मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से संगीत में मास्टर्स (50%) या समकक्ष योग्यता

बिहार STET 2025 आवेदन शुल्क

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को उनकी केटेगरी के अनुसार शुल्क देना होगा. सामान्य, बीसी एवं ईडब्ल्यूएस वर्ग के अभ्यर्थी जो केवल पेपर-I के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 960 रुपये तथा PAPER-I, II दोनों के लिए आवेदन करने पर 1440 रुपये देना होगा। इसी तरह एससी, एसटी, पीएच वर्ग के अभ्यर्थी जो केवल पेपर-I के लिए आवेदन करेंगे उन्हें 760 रुपये तथा PAPER-I, II दोनों के लिए आवेदन करने पर 1140 रुपये देना होगा।

बिहार एसटीइटी 2025 एग्जाम पैटर्न

बिहार एसटीइटी 2025 के परीक्षा पैटर्न को समझने के लिए यह समझना जरूरी है की पेपर I और पेपर II क्या है? पेपर I कक्षा 9 एवं 10 के शिक्षक बन्ने के लिए है जबकि पेपर II कक्षा 11वीं और 12वीं के शिक्षक बन्ने के लिए है.

Bihar STET 2025 PAPER-I (कक्षा 9 एवं 10) के लिए एग्जाम पैटर्न:

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सम्बंधित विषय 100100
शिक्षण शास्त्र, रीजनिंग, पेडागॉजी, सामान्य ज्ञान5050
कुल प्रश्न और अंक150150
Total Time2 घंटा 30 मिनट

Bihar STET 2025 PAPER-II (कक्षा 11 एवं 12) के लिए एग्जाम पैटर्न:

विषयप्रश्नों की संख्याअंक
सम्बंधित विषय 100100
शिक्षण शास्त्र, रीजनिंग, पेडागॉजी, सामान्य ज्ञान5050
कुल प्रश्न और अंक150150
Total Time2 घंटा 30 मिनट

Bihar STET 2025 : कैसे करें ऑनलाइन अप्लाई

  • आवेदन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के आधिकारिक वेबसाइट https://secondary.biharboardonline.com/ पर जाना होगा।
  • इसके बाद आपको होम पेज पर ‘न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक’ दिखेगा जिस पर क्लिक करके पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा।
  • रजिस्ट्रेशन के उप्रान्त अभ्यर्थी को sms के माध्यम से लॉग इन सम्बन्धी जानकारी मिल जाएगी.
  • लॉग इन करने के बाद फॉर्म में मांगी गई साड़ी जानकारी भरें एवं फोटो एवं हस्ताक्षर अपलोड कर आवेदन की प्रक्रिया को पूरा करना होगा.
  • अंत में आवेदन शुल्क जमा करके फॉर्म को सबमिट करना होगा जिसके बाद आप फॉर्म को प्रिंट कर सकते हैं.

Bihar STET Online Application Link : Click Here

BSEB STET 2025 – Official Notification

FAQ – Bihar STET 2025

Bihar STET 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है?

Bihar STET 2025 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 सितम्बर 2025 निर्धारित है।

Bihar STET 2025 में कितने पेपर होंगे ?

bihar STET 2025 में दो पेपर होंगे जिनमे PAPER-I, कक्षा 9 एवं 10 के लिए तथा PAPER-II कक्षा 11 एवं 12 के लिए आयोजित किये जायेंगे.

Bihar STET परीक्षा 2025 पास होने पर सर्टिफिकेट की वैलिडिटी कब तक रहेगी?

Bihar STET 2025 सर्टिफिकेट की वैलिडिटी लाइफटाइम (आजीवन) रहेगी.

Share it on:

Leave a Comment