अखिल भारतीय आयुर्वेद संस्थान, ने 23 सितम्बर 2025 को गोवा के धारगल परिसर में 10वां राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस मनाया. इस अवसर पर ‘देश का स्वास्थ्य परीक्षण’ अभियान और DRAVYA पोर्टल की शुरुआत की गई. National Ayurveda Day की शुरुआत साल 2016 में की गई थी.
अब से राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस के रूप में एक निश्चित तिथि अधिसूचित कर दी गई है और हर वर्ष यह 23 सितम्बर को मनाया जायेगा.
राष्ट्रीय आयुर्वेद दिवस 2025 की थीम/विषय : ‘लोगों के लिए आयुर्वेद, ग्रह के लिए आयुर्वेद’
प्रतियोगिता परीक्षा के लिए विशेष:
- गोवा के राज्यपाल : पुष्पपति अशोक गजपति राजू
- गोवा के मुख्यमंत्री : डॉ. प्रमोद सावंत