Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

मलयालम अभिनेता मोहनलाल 75वें दादा साहब फाल्के पुरस्कार से हुए सम्मानित, देखिये पूरी सूची

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 23 सितम्बर को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार (71st National Film Awards 2023) प्रदान किए। महान अभिनेता, निर्देशक और निर्माता मोहनलाल को भारतीय सिनेमा में उनके विशिष्ट योगदान के लिए सिनेमा के क्षेत्र में सर्वोच्च सम्मान, 75वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2023 के लिए सम्मानित किया गया। पिछले वर्ष 2024 में 74वां दादा साहब फाल्के पुरस्कार 2022 के लिए मिथुन चक्रवर्ती को दिया गया था.

71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार की महत्वपूर्ण सूची:

  • सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म का पुरस्कार : हिंदी फिल्म ’12वीं फेल’
  • सर्वश्रेष्ठ हिंदी फीचर फिल्म का पुरस्कार : ‘कथल: अ जैकफ्रूट मिस्ट्री’
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का पुरस्कार : शाहरुख खान को उनकी फिल्म ‘जवान’ के लिए, विक्रांत मैसी को ‘12वीं फेल‘ के लिए
  • सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का पुरस्कार : अभिनेत्री रानी मुखर्जी को फिल्म ‘मिसेज चटर्जी वर्सेस नॉर्वे‘ के लिए दिया गया।
  • सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का पुरस्कार : सुदीप्तो सेन की “द केरल स्टोरी” को

मोहनलाल को कला में उनके महत्वपूर्ण योगदान के लिए साल 2001 में ‘पद्म श्री’ और 2019 में ‘पद्म भूषण’ से सम्मानित किया जा चूका है. आपको बता दें कि शाहरुख़ खान और रानी मुखर्जी ने अपना पहला नेशनल अवार्ड जीता है.

पिछले पांच दादा साहेब फाल्के पुरस्कार विजेता

समारोह वर्षविजेताफिल्म इंडस्ट्री
2025 (75th)मोहन लाल (Mohanlal)Malayalam
2024 (74th)मिथुन चक्रवर्ती (Mithun Chakraborty)Hindi
2023 (73rd)रेखा (Rekha)Hindi
2022 (72nd)आशा पारेख (Asha Parekh)Hindi
2021 (71st)रजनीकांत (Rajnikanth)Tamil
2020 (70th)आशा पारेख (Asha Parekh)Hindi

Share it on:

Leave a Comment