राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को आज उनकी 156वीं जयंती पर पूरा देश श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है। देश भर में और विदेशों में स्थित भारतीय मिशनों द्वारा कई कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली स्थित राजघाट में बापू की समाधि पर एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है।
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और देश के कई गणमान्य व्यक्ति ने आज सुबह राजघाट जाकर महात्मा गांधी को पुष्पांजलि अर्पित की।
आज 2 अक्टूबर को विश्व भर में अंतर्राष्ट्रीय अहिंसा दिवस मनाया गया
लाल बहादुर शास्त्री के बारे में:
- लाल बहादुर शास्त्री का जन्म 2 अक्टूबर 1904 को मुगलसराय में हुआ था.
- लाल बहादुर शास्त्री देश के दुसरे प्रधानमंत्री रह चुके हैं.
- लाल बहादुर शास्त्री को 1966 में देश का सर्वोच्च सम्मान ‘भारत रत्न’ दिया गया.
- Jai Jawan Jai Kisan (जय जवान जय किसान) का नारा शास्त्री जी ने दिया था.
- 11 जनवरी 1966 को लाल बहादुर शास्त्री की मृत्यु प्रधानमंत्री के पद पर रहते हुए हो गई.