बिहार में नीतीश सरकार ने मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की है. इस योजना के तहत बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य के हर परिवार की एक महिला को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. इस योजना के जरिए महिलाओं को अपना मनपसंद रोजगार शुरू करने के लिए 2 लाख रूपये तक की आर्थिक मदद दी जाएगी.
क्या है मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना?
बिहार के हर परिवार की एक महिला को खुद का रोजगार शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना की शुरुआत की गई है. प्रदेश की महिला जो खुद की पसंद का रोजगार शुरू करना चाहती हैं लेकिन उनके पास पर्याप्त धन नहीं है तो यह योजना उनके लिए कारगर साबित हो सकती है. इस योजना में सरकार की ओर से पहली किश्त के रूप में 10 हजार रूपये की आर्थिक मदद दी जाएगी.
2 लाख रुपए तक की मिलेगी अतिरिक्त आर्थिक मदद
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना के तहत बाद में और भी आर्थिक सहायता की जाएगी. महिलाओं द्वारा रोजगार शुरू करने के 6 महीने के बाद इसका आकलन करते हुए 2 लाख रुपये तक की राशि आवश्यकता के अनुसार दी जा सकेगी।
10 हजार रुपये लेने के लिए करना होगा ऑनलाइन आवेदन
इस योजना का लाभ लेने के लिए इच्छुक महिलाओं को ऑनलाइन आवेदन करना होगा. आवेदन की प्रक्रिया जल्द ही शुरू की जाएगी. सीएम ने कहा कि सितंबर महीने में बैंक खाते में रकम ट्रांसफर का काम शुरू कर दिया जाएगा. इससे जाहिर होता है की आवेदन की प्रक्रिया अति शीघ्र शुरू की जाएगी. इस पूरी प्रक्रिया की जिम्मेदारी ग्रामीण विकास विभाग की होगी तथा जरूरत पड़ने पर नगर विकास एवं आवास विभाग का भी सहयोग लिया जा सकता है.
