शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र का आज सुबह 89 वर्ष की आयु में मिर्जापुर में निधन हो गया। उन्हें 2020 में पद्म विभूषण से सम्मानित किया गया था. उनका अंतिम संस्कार आज वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर किया गया.
पंडित छन्नूलाल मिश्र किराना घराना और बनारस घराना की गायकी के प्रतिनिधि कलाकार थे. उनकी गायन शैली : ‘ठुमरी’ और ‘पुरब अंग’ थी.
पंडित छन्नूलाल मिश्र को मिला पुरस्कार एवं सम्मान:
- वर्ष 2020 में पद्म विभूषण
- वर्ष 2010 में पद्मभूषण
- वर्ष 2000 में संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार