Join WhatsApp

Join Now

Join Telegram

Join Now

UP Police SI Vacancy 2025: 4543 पदों के लिए क्या है योग्यता, उम्र और वेतन

UP Police SI Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने सब-इंस्पेक्टर (SI) भर्ती 2025 के 4,543 रिक्त पदों लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी है। कुल रिक्त पदों में 4,242 पद नागरिक पुलिस के दारोगा (उप-निरीक्षक) के लिए तथा 135 पद PAC प्लाटून कमांडर के लिए हैं। उत्तर प्रदेश में पुलिस विभाग में नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए यह सुनहरा अवसर है।

UP Police SI Recruitment 2025 – संक्षिप्त जानकारी

भर्ती बोर्ड का नामUPPRPB
आर्टिकल का नामUP Police SI Recruitment 2025
विज्ञप्ति/विज्ञापन संख्याAdvt no. 03/2025
पद का नामSub Inspector, Platoon Commander in UP Police
कुल रिक्तियां4,543 पद
उम्र सीमान्यूनतम- 21 वर्ष, अधिकतम- 28 वर्ष
वेतनमान (Salary)पे बैंड ₹9,300-₹34,800 और ग्रेड पे ₹4,200
योग्यतास्नातक पास
आवेदन कैसे करेऑनलाइन
आवेदन कब से शुरू12 अगस्त 2025
आवेदन की अंतिम तिथि11 सितम्बर 2025
आवेदन शुल्कSC, ST, – ₹ 400,
सामान्य/EWS/ अन्य पिछड़ा वर्ग : ₹500
ऑफिसियल नोटिसआर्टिकल में आगे दिया गया है
अप्लाई करने का लिंकआर्टिकल के अंत में दिया गया है

UP Police SI Vacancy 2025 की योग्यता, पात्रता

उत्तर प्रदेश में दरोगा भर्ती 2025 के 4543 रिक्त पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए योग्यता जो निर्धारित की गई है वह है- स्नातक पास. अभ्यर्थी का इस भर्ती प्रक्रिया में भाग लेने के लिए किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक पास होना आवश्यक है. फॉर्म भरने से पहले अभ्यर्थी को OTR यानि One TIme Registration की प्रक्रिया से गुजरना होगा.

UP Police SI Bharti 2025 : महत्वपूर्ण तिथियाँ

विज्ञप्ति/विज्ञापन जारी करने की तिथि12 अगस्त, 2025
ऑनलाइन आवेदन शुरू होने की तिथि12 अगस्त, 2025
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि11 सितम्बर, 2025
परीक्षा तिथि (Exam Date)Not Announced Yet

UP Police SI Vacancy 2025 : चयन प्रक्रिया (Selection Process)

बिहार SSC CGL-4 भर्ती 2025 के लिए चयन प्रक्रिया में लिखित परीक्षा (प्रारंभिक तथा मुख्य), दस्तावेज सत्यापन आदि शामिल है.

  • Prelims Written Examination.
  • Mains Written Examination.
  • दस्तावेज सत्यापन (Document Verification)

UP Police Sub-Inspector Bharti 2025 : परीक्षा का पैटर्न

UP Police SI Recruitment 2025 के लिए 400 अंकों की लिखित परीक्षा का आयोजन किया जायेगा. इस भर्ती परीक्षा में कुल 160 वस्तुनिष्ठ प्रश्न निम्न विषयों से पूछे जाएँगे :

क्रमांक सेक्शन का नाम प्रश्नों की संख्या अंक
1 सामान्य हिन्दी 40 100
2 मूलविधि / संविधान / सामान्य ज्ञान 40 100
3 संख्यात्मक एवं मानसिक योग्यता परीक्षा 40 100
4 मानसिक अभिरुचि / बुद्धिलब्धि / तार्किक परीक्षा 40 100
  • लिखित परीक्षा का समय 02 घण्टे (120 मिनट ) होगा, जिसमें प्रश्नों की कुल संख्या 160 होगी।
  • लिखित परीक्षा के चार भाग (सेक्शन) /विषय होगें।
  • लिखित परीक्षा ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक पर होगी। प्रत्येक प्रश्न के उत्तर हेतु चार विकल्प होंगे। अभ्यर्थी को उनमें से किसी एक विकल्प को चुनना है, जो प्रश्न का सही उत्तर हो।
  • ओ०एम०आर० उत्तर पत्रक की तीन प्रतियां होंगी जिनमें से मूल प्रति स्कैनिंग (Scanning) के लिये प्रयुक्त होगी, द्वितीय प्रति बोर्ड के अभिलेख हेतु तथा तृतीय प्रति अभ्यर्थी की होगी। अभ्यर्थी द्वारा मूल प्रति अपने साथ लेकर चले जाने पर उसका अभ्यर्थन स्वतः निरस्त समझा जाएगा।
  • लिखित परीक्षा के प्रवेश-पत्र यथासमय बोर्ड की वेबसाइट http://uppbpb.gov.in पर उपलब्ध होंगे, जहां से अभ्यर्थी उसे स्वयं डाउनलोड कर प्राप्त कर सकेंगे।

UP SI Recruitment 2025 : ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?

इच्छुक अभ्यर्थी जो UP Police SI Recruitment के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, उन्हें ऑनलाइन आवेदन करने के लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करना होगा:

  • स्टेप 1: सबसे पहले आपको UPPRPB के ऑफिसियल वेबसाइट https://uppbpb.gov.in/ पर जाना होगा.
  • स्टेप 2: आपको एक OTR लिंक दिखेगा Create your “One Time Registration (OTR)” account जिसपर One Time Registration करना होगा. सभी जानकारी भरने के बाद आपको submit करना होगा.
  • स्टेप 3: इसके बाद आपको Login Account लिंक दिखेगा जिसपर क्लिक करने पर आपको आपका मोबाइल और पासवर्ड डालना होगा.
  • स्टेप 4: इसके बाद फॉर्म खुलेगा जिसमे जानकारी भरने के बाद आवेदन फॉर्म को सबमिट करना होगा और आवेदन को प्रिंट करके उसे सुरक्षित रख लेना होगा.

निष्कर्ष

इस पोस्ट/ आर्टिकल के माध्यम से हमने UP Police SI Recruitment 2025 के बारे मे विस्तार से बताया है. उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2025 के आवेदन फॉर्म अब आप आसानी से भर सकेंगे और इसका लाभ ले सकेंगे. अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो हमें सपोर्ट करने के लिए इस आर्टिकल को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें.

UP Police SI Bharti 2025 की महत्वपूर्ण लिंक

Official Notification (UP SI 03/2025)Download Notification
Online Application Link for UP Police SI Vacancy 2025Apply Now (Link Active)
UP Police Official WebsiteVisit UPPRPB Now

FAQ – UP Police SI Recruitment 2025

UP SI Vacancy 2025 की परीक्षा कब होगी ?

अभी परीक्षा तिथि घोषित नहीं की गई है, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) द्वारा इसकी घोषणा बाद में की जाएगी.

UP SI Bharti 2025 के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि क्या है ?

उत्तर प्रदेश पुलिस उप निरीक्षक भर्ती 2025 के लिए आवेदन फॉर्म भरने के लिए 12 अगस्त से 11 सितम्बर 2025 तक का समय दिया गया है.

Share it on:

Leave a Comment