97वें अकादमी पुरस्कार समारोह (97th Academy Awards) में ऑस्कर 2025 की घोषणा की जा चुकी है तो आइये जानते है विजेताओं की पूरी लिस्ट जिसमे देखेंगे किसको मिला कौन सा अवॉर्ड?
Oscar Awards 2025 के बारे में
आज 3 मार्च 2025 (सोमवार) को कैलिफोर्निया के लॉस एंजिल्स के डॉल्बी थिएटर में 97वें अकादमी पुरस्कार समारोह (97th Academy Awards) का आयोजन हुआ. इस बार 97वें ऑस्कर पुरस्कार का भारत में ‘जियोहॉटस्टार’ और टीवी चैनल ‘स्टार प्लस’ पर इसका सीधा प्रसारण किया गया.
कॉनन ओ ब्रायन इस बार ऑस्कर के होस्ट रहे. उन्होंने ऑस्कर की पहली बार मेजबानी की जिसमे कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने भारतीय दर्शकों को संबोधित करते हुए हिंदी भाषा में कुछ ऐसा कहा –
‘‘आप में से जो लोग भारत से देख रहे हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं कि भारत के लोगों को नमस्कार। वहां सुबह हो चुकी है तो मुझे उम्मीद है कि नाश्ते के साथ वे ऑस्कर समारोह देख रहे हैं।’
97वां ऑस्कर 2025 के विजेताओं की पूरी लिस्ट : Oscar Awards Winner List
- बेस्ट एक्टर का ख़िताब – एड्रियन ब्रॉडी (फिल्म ‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए )
- बेस्ट एक्ट्रेस का ख़िताब – माइकी मेडिसन (फिल्म ‘अनोरा’ के लिए)
- बेस्ट फिल्म का ख़िताब – अनोरा
- बेस्ट डायरेक्टर का ख़िताब – शॉन बेकर (फिल्म ‘अनोरा’ के लिए)
- बेस्ट ओरिजनल स्कोर का ख़िताब- द ब्रूटलिस्ट
- बेस्ट इंटरनेशनल फीचर फिल्म का ख़िताब – आई एम स्टिल हियर (I’M STILL HERE! )
- बेस्ट सिनेमेटोग्राफी का ख़िताब – लोल क्रॉली (‘द ब्रूटलिस्ट’ के लिए)
- बेस्ट साउंड और बेस्ट विजुअल इफेक्ट का खिताब – डून पार्ट 2 (निर्देशक- डेनिस विलेन्यूवे)
- बेस्ट डॉक्यूमेंट्री फीचर का ख़िताब – नो अदर लैंड
- बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का ख़िताब- गाने का टाइटल ‘एल माल’ (संगीतकार क्लेमेंट डुकोल और गायक-गीतकार केमिली), फिल्म- एमिलिया पेरेज
- प्रोडक्शन डिजाइन का खिताब – विकेड (WICKED)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्ट्रेस का खिताब – जोई सलदाना
- बेस्ट फिल्म एडिटिंग का खिताब – सीन बेकर (फिल्म ‘अनोरा’ के लिए)
- बेस्ट ओरिजनल स्क्रीनप्ले का खिताब- सीन बेकर (फिल्म ‘अनोरा’ के लिए)
- बेस्ट कॉस्ट्यूम डिजाइन का खिताब – पॉल टेज़वेल (फिल्म विकेड के लिए)
- बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर का खिताब – अमेरिकन एक्टर किरण कल्किन (Kieran Culkin) [फिल्म ‘अ रियल पेन के लिए’]